अब न होगी परेशानी, समय पर पहुंचेंगे, बच्चे,विद्यालय। साईकिल मिलते ही छात्र,छात्राओ के चेहरे खिले

 अब न होगी परेशानी, समय पर पहुंचेंगे, बच्चे,विद्यालय।         साईकिल मिलते ही छात्र,छात्राओ के चेहरे खिले

अब न होगी परेशानी, समय पर पहुंचेंगे, बच्चे,विद्यालय।         साईकिल मिलते ही छात्र,छात्राओ के चेहरे खिले

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।,म.प्र.सरकार की छात्रहित केंद्रित,निःशुल्क छात्र छात्राओं को साईकिल वितरण योजनांतर्गत शास.एकी.माध्य.विद्यालय शाहपुर संकुल केंद्र पिपरौध में निःशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया,छात्र,छात्राएं साईकिल पाकर बहुत प्रशन्न हुये,बच्चों ने कहा कि अब कोई परेशानी नहीं,अब हमेशा विद्यालय समय पर पहुंचेंगे एवं मन लगाकर पढाई करेंगे,इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष उमा रजक,उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, अजय राजभर,भूरेलाल विश्वकर्मा, हेतराम सिंह,नीलम राजभर सहित अभिभावक गण प्रहलाद सिंह,नत्थू सिंह,सरोज बाई सिंह,फूल बाई सिंह सहित विद्यालय प्रभारी रमाशंकर तिवारी, देवेंद्र कुल्हारा,पंकज पँवार, अभिनय मिश्रा,दिनेश्वर पटले आदि समस्त शाला परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही।

शास.एकी.माध्य.विद्यालय शाहपुर

अब न होगी परेशानी, समय पर पहुंचेंगे, बच्चे,विद्यालय।         साईकिल मिलते ही छात्र,छात्राओ के चेहरे खिले

          मध्यप्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी 





Post a Comment (0)
Previous Post Next Post