बुजुर्ग मां अपनी ही तीन बहूऔ से परेशान होकर शिकायत करने पहुंची चौकी सलैया प्रभारी हुए भावुक बुजुर्ग मां को पहले उन्होंने करवाया नाश्ता फिर सुनील उनकी तकलीफ

 बुजुर्ग मां अपनी ही तीन बहूऔ से परेशान होकर शिकायत करने पहुंची चौकी सलैया प्रभारी हुए भावुक बुजुर्ग मां को पहले उन्होंने करवाया नाश्ता फिर सुनील उनकी तकलीफ 

बुजुर्ग मां अपनी ही तीन बहूऔ से परेशान होकर शिकायत करने पहुंची चौकी सलैया प्रभारी हुए भावुक बुजुर्ग मां को पहले उन्होंने करवाया नाश्ता फिर सुनील उनकी तकलीफ

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। दिनांक 25 11 24 को बुजुर्ग  चंदाबाई पति लक्ष्मण साहू उम्र 65 वर्ष अपने पति लक्ष्मण साहू  निवासी नया खेडा के साथ चौकी आकर शिकायत दर्ज कराई की मैं बुजुर्ग हूं नया खेड़ा में रहती हूं मेरे तीन पुत्र और तीन बहुएं हैं जो मुझे ठीक ढंग से नहीं रखती और परेशान करती हैं मुझे समय पर से भोजन नहीं देती है उक्त बुजुर्गों ने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया था जब यह बात चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी ने सुनी तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने तत्काल चौकी पर समोसे का नाश्ता बुलाकर बुजुर्ग भुखे बुजुर्गों को पेट भर नाश्ता कराया तथा उनकी  समस्या को सुनकर तत्काल बहू और बच्चों को बुलाकर उचित समझाइए दी गई तथा दोनों पक्षों को काउंसलिंग कर घर भेजा गया चौकी प्रभारी के द्वारा उक्त किए गए कार्य  कि सभीक्षजगह प्रंशाशर प्रशंसा की जा रही है

बुजुर्ग मां अपनी ही तीन बहूऔ से परेशान होकर शिकायत करने पहुंची चौकी सलैया प्रभारी हुए भावुक बुजुर्ग मां को पहले उन्होंने करवाया नाश्ता फिर सुनील उनकी तकलीफ

       मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post