बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिग अपहृता और एक महिला को किया सुरक्षित दस्तयाब, परिजनों के किया सुपुर्द

 बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिग अपहृता और एक महिला को किया सुरक्षित दस्तयाब, परिजनों के किया सुपुर्द

बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिग अपहृता और एक महिला को किया सुरक्षित दस्तयाब, परिजनों के किया सुपुर्द

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान एवं 23 नवंबर 24 को काम्बिंग गस्त के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन तथा एस.डी.ओ.पी. स्लीमनाबाद अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा द्वारा काम्बिग गस्त में रात भर चले धरपकङ अभियान के दौरान विवेचना टीम कुम्हारी जिला दमोह भेजकर 22 नवंबर 24 को घर से बिना बताये लापता हुई नाबालिग लङकी को दस्तयाब कर सुरक्षित घर भिजवाया। इसी तरह बहोरीबंद से एक साल से गुमशुदा काजल चौधरी को सागर जिले से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।23 नवंबर 24 को काम्बिंग गस्त में रात भर चली कार्यवाही के दौरान थाना बहोरीबंद द्वारा 01 स्थायी वारंट, 05 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये, 02 सट्टा एक्ट, 04 आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। 05 निगरानी बदमाश तथा 04 गुण्डा बदमाश चैक किये गये और सीएम हेल्पलाईन की 04 शिकायतें संतुष्टि पूर्वक बंद करायी गई।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा, उनि धनंजय पाण्डेय, सउनि अनुराग पाठक, सउनि मोनेन्द्र सिंह, सउनि अजय सिंह, प्रआर. रमेश सिंह, म.प्र.आर. वंदना उइके, आर. दीपक सिंह, आर. धीरज तिवारी, आर. आकाश साहू की विशेष भूमिका रही

बहोरीबंद पुलिस ने नाबालिग अपहृता और एक महिला को किया सुरक्षित दस्तयाब, परिजनों के किया सुपुर्द

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post