आई सेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र माधव नगर,कटनी में हुआ वनमाली सृजन केंद्र का उद्घाटन

 आई सेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र माधव नगर,कटनी में हुआ वनमाली सृजन केंद्र का उद्घाटन

आई सेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र माधव नगर,कटनी में हुआ वनमाली सृजन केंद्र का उद्घाटन

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र माधवनगर  पर स्थित वनमाली सृजन केंद्र का उद्घाटन हुआ जिसमें वनमाली सृजन पीठ द्वारा सुदूर ग्राम्यांचल एवं कस्बों के  कला, साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक सरोकारों की गतिविधियों को बढ़ावा देने में निरंतर सक्रिय वनमाली सृजन केन्द्रो की स्थापना जिले  एवं आंचलिक स्तर पर की गई है.  जिसमें आंचलिक प्रतिभाओं को उभारने  और राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें प्रस्तुत करने की कोशिश की जाती है.  वनमाली सृजन पीठ वनमाली जी की लेखन यात्रा से प्रेरित है, जो साहित्यकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया गया एक मानद उपक्रम है। ग्रामीण रचनाकारों को शहरी रचनाकारों के समान ही अवसर मिलना चाहिए, इस मूल अवधारणा पर आधारित यह उपक्रम सभाएँ, चर्चाएँ और अन्य साहित्यिक प्रवचन आयोजित करता है। वनमाली सृजन पीठ, हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के विस्तार के लिए लेखनरत साहित्यकारों को प्रतिष्ठित वनमाली राष्ट्रीय सम्मान, की परंपरा डाली है वनमाली  सृजन पीठ कटनी  ने  अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव का आयोजन कर वैश्विक स्तर पर एक स्वर्णिम मुकाम बनाया है। 

आई सेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र माधव नगर,कटनी में हुआ वनमाली सृजन केंद्र का उद्घाटन

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में "अधूरा ख्वाब" "समर्पण" नामक पुस्तक लेखक वरिष्ठ गजलकार चंद्रकिशोर "चंदन" द्वारा रिबन काटकर वनमाली सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया ,इसके उपरांत काव्य गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इस अवसर में  वरिष्ठ हास्य व्यंग कवि श्री शरद जायसवाल, जिला उमरिया से पधारे वरिष्ठ गीतकार श्री अनिल मिश्रा जी, गीतकार एवं गजलकार श्री जितेंद्र "नीरस" एवं युवा कवि, गीतकार नित्यानंद पाठक एवं गजलकार ध्रुव यादव साथ ही कटनी केंद्र के युवा हास्य कवि प्रियांशु तिवारी द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई कार्यक्रम के अंत में रमन ग्रीन स्टाल एवं पब्लिकेशन स्टाल का भ्रमण केंद्र प्रमुख वेद प्रकाश परोहा जी के द्वारा कराया गया  अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन के उपरांत सभी अतिथियों का आभार पुस्तक भेंट कर किया गया इस कार्यक्रम में कटनी केंद्र प्रमुख वेदप्रकाश परोहा व समस्त स्टाफ उपस्थिति रही

आई सेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र माधव नगर,कटनी में हुआ वनमाली सृजन केंद्र का उद्घाटन

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post