अविलंब जारी हो शिक्षको की क्रमोन्नति राकेश पाठक जिला सचिव

 अविलंब जारी हो शिक्षको की क्रमोन्नति राकेश पाठक जिला सचिव

अविलंब जारी हो शिक्षको की क्रमोन्नति राकेश पाठक जिला सचिव

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।सरकार एवं शासन द्वारा संवर्ग को प्रदत्त सुविधाओं, अधिकारों का समय पर लागू न होना संवर्ग के जायज़ अधिकारों का हनन है एवं शासन के आदेशों का भी उल्लंघन है जिले में  शेष पात्र शिक्षको,गुरुजियों के लंबित क्रमोन्नति एवं अन्य समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु आज़ाद अध्यापक संघ के रमाशंकर तिवारी एवं जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा जिलाशिक्षाधिकारी महोदय से विस्तृत चर्चा की गई एवं अविलंब क्रमोन्नति जारी करने की मांग की।जिस पर बताया गया है माध्यमिक शिक्षको के समस्त प्रस्ताव,घोषणा पत्र सहित सभी विकास खंडों के प्राप्त हो चुके हैं एक दो दिनों में संयुक्त संचालक जबलपुर भेज दिये जायँगे जहाँ से शीघ्र आदेश हो सकेंगे,प्राथमिक शिक्षकों की भी कार्यवाही प्रगति पूर्णतःपर है इसी माह इनके भी आदेश जारी हो जायेंगे एवं गुरुजियों के मार्गदर्शन प्राप्त होते ही कार्यवाही हो सकेगी उक्त जानकारी जिलाशिक्षाधिकारी द्वारा प्रदान की गई,साथ ही उन्होंने ने बताया कि शीतकालीन अवकाश में जिले के प्रत्येक विकास खंड में शिक्षक समस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमे शिक्षक अपने विकास खंड में ही समाधान करा सकें।

          

अविलंब जारी हो शिक्षको की क्रमोन्नति राकेश पाठक जिला सचिव

   मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post