बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने ओबीसी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन,तहसीलदार ढीमरखेड़ा को सौंपा ज्ञापन

 बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने ओबीसी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन,तहसीलदार ढीमरखेड़ा को सौंपा ज्ञापन

बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने ओबीसी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन,तहसीलदार ढीमरखेड़ा को सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी।ढीमरखेड़ा. बाढ़ पीड़ितों के बिजली बिल माफ करने सहित चार सूत्रीय मांग संबंधी ज्ञापन ढीमरखेड़ा एस डी एम को मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत वन मंत्री, राजस्व मंत्री और आयुक्त कृषि उत्पादन भोपाल के नाम  ओबीसी महासभा कटनी ने चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्राम सनकाई में वन विभाग के द्वारा किसानों की खड़ी फसल को रौंदने के मामले को संगठन ने प्रमुखता से आवाज उठाई है प्रशासन को बताया है कि कैसे चालीस किसानों की लाखों की फसल बर्बाद कर दी गई किसान रोते रहे पर अधिकारियों ने उनकी एक भी नहीं सुनी। जिला अध्यक्ष ओबीसी महासभा डॉक्टर बीके पटेल ने बताया कि ढीमरखेड़ा बाढ़ पीड़ितों को अनाप शनाप मुआवजा दिलाने के नाम से कर्मचारियों द्वारा घूस लेने के मामले भी प्रकाश में आए जिसकी जांच नितांत जरूरी है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ढीमरखेड़ा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के साथ साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में तत्काल ही उनके बढ़े बिजली के बिलों को माफ किया जाए। साथ ही सनकुई में लो वोल्टेज बिजली की समस्या भी अधिक रहती है यदि बिजली सप्लाई मुरवारी उपकेंद्र से की जाती है तो ग्रामीणों को इसका फायदा होगा। साथ ही आदिवासी वर्ग के सालों से निवासरत लोगों को पट्टा भी वितरित करने की मांग सरकार से की है। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ साथ ओबीसी महासभा के कार्यकर्ता जन उपस्थित रहे जिनमें देवा, रानी, प्रकाश यादव, जितेंद्र कुमार, धनंजय, पुरुषोत्तम कोल, अशोक बसोर, मनीष कोल, इंदु आदि मौजूद रहे

बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने ओबीसी महासभा ने किया विरोध प्रदर्शन,तहसीलदार ढीमरखेड़ा को सौंपा ज्ञापन

    मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



Post a Comment (0)
Previous Post Next Post