आईपीएस विद्यालय बरही चेयर पर्सन आरएस जायसवाल के 48,वे जन्मदिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों द्वारा केक काट कर मनाया जन्मदिवस

 आईपीएस विद्यालय बरही चेयर पर्सन आरएस जायसवाल के 48,वे जन्मदिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों द्वारा केक काट कर मनाया जन्मदिवस

आईपीएस विद्यालय बरही चेयर पर्सन आरएस जायसवाल के 48,वे जन्मदिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों द्वारा केक काट कर मनाया जन्मदिवस

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।आई पी एस में मनाया गया तृतीय झंडा दिवस, विद्यालय के चेयरपर्सन आर एस जायसवाल के 48 वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ईस्ट मित्रों के द्वारा बर्थडे सेलिब्रेट किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर ध्वज वंदना के साथ कि  गई ,तत्पश्चात झंडा फहराकर सलामी दी गई इस बीच शिक्षक शिक्षिकाओं बालक बालिकाओं द्वारा जन्मदिन की बधाइयां एवं हमेशा स्वस्थ रहने की कामनाओं के साथ-साथ हम सब के मार्गदर्शन करते रहने की कामना की गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सुलक्षणा जायसवाल डायरेक्टर,पूर्णिमा मैम मैनेजिंग डायरेक्टर, एस एल साहू प्राचार्य, वॉइस प्राचार्य द्वय श्रीमती शिल्पा तिवारी, मोहम्मद हाशिम, सीनियर शिक्षक एसपी गुप्ता , सविता मैम प्री प्राइमरी इंचार्ज,  उषा मैम पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, यम एल सर खेल प्रभारी, आकाश सर, आर के सर, शिव सर ,सुहानी मैम कंप्यूटर लैब प्रभारी, डी आर सर,श्रीमती वर्षा मैम, काशिफा अंजु मैम, सरिता मैम,  रजनी मैम ,सेहर मैम, साक्षी मैम ,सरोजिनी मैम,अंजली मैम , स्कूल हेड ब्वॉय स्कूल हेड गर्ल्स के साथ-साथ सभी काउंसलिंग मेंबर सभी डिपार्टमेंटल प्रभारी क्लास कैप्टन वॉइस कैप्टन का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर चेयरपर्सन सर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सबका बहुत-बहुत आभार एवं हमेशा की तरह आप सभी अपने-अपने कार्य में पूरी तरह मेहनत से लगें रहे विद्यार्थी अपने धर्म का पालन करते हुए ईमानदारी से विद्यार्जन करें और शिक्षक शिक्षिकाएं अपने धर्म का निर्वहन करते हुए बच्चों को बेहतर से भी बेहतर शिक्षा प्रदान करें यही मेरा आप सबके द्वारा दिया गया जीवन का  अमूल्य उपहार होगा 

आईपीएस विद्यालय बरही चेयर पर्सन आरएस जायसवाल के 48,वे जन्मदिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षकों द्वारा केक काट कर मनाया जन्मदिवस

      मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post