पिछले 10 वर्षो,से अभी तक महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों को थाने बुलाकर की गई पूंछतांछ एवं दी गई सख्त समझाइश
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्सेना के निर्देशन एवं अनिल सिंह कुशवाह पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर के मार्गदर्शन में अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत 10 वर्ष पूर्व से वर्तमान तक महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों की थानावार जानकारी संकलित करवाकर संबंधित थाना प्रभारियों को सूची प्रेषित कर अपराधियों को थाना बुलाकर पूंछतांछ करने एवं सख्त समझाइश देने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महिला संबंधी अपराधों के वह अपराधी जो दो या अधिक महिला संबंधी अपराध घटित कर चुके हैं, उनके विरूद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त दिये गये निर्देश के परिपालन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों द्वारा अभी तक कुल 1384 अपराधियों को चिन्हित किया गया है, 212 अपराधियों को थाना बुलाया जाकर 107 अपराधियों से पूंछतांछ की गई एवं 105 अपराधियों के विरूद्ध सख्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।श्री अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिये, गर्ल्स स्कूल एवं कोचिंग संस्थान में अध्यनरत छात्राओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से निम्नलिखित निर्देश भी जारी किये गये हैं:-
पिछले 10 वर्ष में ऐसे अपराधी जिनके द्वारा महिला संबंधी एवं पाक्सो एक्ट के अपराध घटित किये गये एवं पकड़े गये है, सभी के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी का फाइनल बाउंड ओवर कराया जाये।महिला संबंधी एवं पाक्सो एक्ट के ऐसे अपराधी जिनके 02 या 02 से अधिक अपराध हैं उनके आपराधिक रिकार्ड को ध्यान में रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जिला बदर एवं एन. एस.ए. की कार्यवाही की जाये।महिला संबंधी एवं पाक्सो एक्ट के ऐसे अपराधी जो दीगर थाना क्षेत्र या दीगर जिले में रहरहे हैं, सम्बंधित थाने/जिले को अपराधी के बारे में सूचित किया जावे। महिला संबंधी एवं पाक्सो एक्ट के ऐसे अपराधी जो राजीनामा के लिये दबाव बना रहे हैं उनकी माननीय न्यायालय से जमानत निरस्त करायी जाये।थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल एवं कोचिंग संस्थान के लगने एवं छूटने के समय पर तथा हॉस्टल के आसपास सतत भ्रमण करते हुये स्कूल एवं कोचिंग संस्थान के आस-पास सतत भ्रमण करते हुये चाय, पान के ठेलों पर बिना वजह खड़े युवकों से पूंछतांछ एवं सख्त कार्यवाही करें।गार्डन/पार्क एवं कॉलोनी की ऐसी सड़के जहाँ पर महिलायें सुबह-शाम मॉर्निंग एवं ईवनिंग वॉक को जाती हैं तथा अंधेरा रहता है, विशेष रूप से पैट्रोलिंग की जावे। > नवरात्रि प्रारंभ होने वाली है, जिससे थाना क्षेत्र के ऐसे मंदिर जहाँ सुबह एवं शाम महिलायें / बच्चियों जल चढाने एवं पूजन अर्चन हेतु जाती है, पैट्रोलिं,की जावे।
छात्राओं को घर से स्कूल तक लाने, ले जाने वाले वाहन के चालक और परिचालक सहित सपोर्टिंग स्टाफ का प्राथमिकता के आधार पर वैरीफिकेशन किया जावे। वाहन दुरूस्त हालत में हैं कि नहीं यह भी चैक किया जाये। थाना क्षेत्र के सभी गर्ल्स हास्टल में काम करने वालों का वैरिफिकेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाये।थाने में पदस्थ महिला अधिकारी, महिला बाल विकास व क्षेत्रीय एन०जी०ओ० संगठनों का सहयोग लेते हुये थाना क्षेत्र के गर्ल्स स्कूल एवं छात्रावास में जाकर छात्राओं को सुरक्षा तथावर्तमान समय में घटित हो रहे सायबर अपराध के प्रति जागरूक करें।उल्लेखनीय है कि आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी डॉ. संतोष डेहरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा अपने-अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों / चौकी प्रभारियों के द्वारा कार्यवाही करायी जा रही है।
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी




.jpg)