वाहन चेकिंग के दौरान SST नाके पर बरही पुलिस द्वारा की गई सायरन हूटर पर कार्यवाही

 वाहन चेकिंग के दौरान  SST  नाके पर बरही पुलिस द्वारा  की गई सायरन हूटर पर कार्यवाही

वाहन चेकिंग के दौरान  SST  नाके पर बरही पुलिस द्वारा  की गई सायरन हूटर पर कार्यवाही

मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़कटनी। पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   संतोष डेहरिया एवं  अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस विजयराघवगढ  के.पी. सिंह के व्दारा  सभी थाना प्रभारियों को वाहन चैकिंग एवम सायरन हूटर पर  कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में थाना बरही द्वारा आज दिनांक 17.04.24 को वाहन चैकिंग एव चालानी कार्यवाही के दौरान एक कार  क्र. CG 10 FA 3498  में सायरन हूटर लगे पाए  जाने पर जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर  उक्त कार  को मोटरव्हीकल एक्ट की धारा 185(4) के तहत मौके  पर ही

वाहन चेकिंग के दौरान  SST  नाके पर बरही पुलिस द्वारा  की गई सायरन हूटर पर कार्यवाही

 3000/– जुर्माना  किया गया  एवम  मोटर व्हीकल एक्ट की अन्य धाराओं मैं कुल 31 चालान किए गए जिसमें कुल 16000/ रुपए समन शुल्क वसूला गया ।उक्त संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव , , स.उ.निरी.दिनेश गौतम , एवं  आरक्षक  विवेक श्रीवस्तवा आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह आरक्षक सतीश सिंह आदि थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।

वाहन चेकिंग के दौरान  SST  नाके पर बरही पुलिस द्वारा  की गई सायरन हूटर पर कार्यवाही

      मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी


Post a Comment (0)
Previous Post Next Post