कटनी जिले में निकाली मतदाता जागरूकता रैली, पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी, मतदान की दिलाई शपथ
मध्य प्रदेश समाचार न्यूज़ कटनी।लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से कटनी जिले में रविवार को स्वीप योजना के तहत पुलिस एवं राजस्व विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। वाहन रैली द्वारा शहर में आम जनमानस को निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित किया गया
मतदाता जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मतदाता जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई ।
कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन रैली समाप्ति पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन एवं कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत, एएसपी डॉ संतोष डेहरिया, सीएसपी श ख्याति मिश्रा सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी



.jpg)