स्वर्गीय प्रदीप असाटी चन्चू जी की स्मृति में तेवरी में भव्य चैलेंजर कप के समापन में हजारों की तादात में रहे क्रिकेट प्रेमी उपस्थित
कटनी | तेवरी चैलेंजर कप 2024 का हुआ समापन। तेवरी चैलेंजर कप तेवरी का त्यौहार के रूप में भी जाना जाता हैं। लिहाजा मैच के समापन में तमाम क्षेत्र की जनता रही उपस्थित हजारों की तादात में हजारों जनता की उपस्थिती में क्रिकेट मैच का समापन हुआ मैच के समापन में आधे घंटे तक आतिशबाजी हुई तमाम क्षेत्र की जनता वहां पर बड़े खुशी का माहौल मना रही थी मानो जैसे बहुत बड़ा आयोजन हुआ है और सभी खिलाड़ी एवं बाहर से आई हुई जनता के लिए सभी प्रकार की सुविधा मिली वहां पर किसी प्रकार की भी किसी के लिए सुविधा का सामना नहीं करना पड़ाचाहे वह खाने से लेकर या रहने से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था की गई थी मैच संचालन के प्रबंधक द्वारा हुआ। बाहर से आने वाली टीमों के लिए रुकने तथा खाने की व्यवस्था भी की गई थी।
यह मैंच शुभारंभ के अवसर पर नरसिंहपुर और बघराजी के बीच खेला गयाथा। विजेता को ईनाम के रूप में 1,21,000 हज़ार और उपविजेता को 71,000 हज़ार का ईनाम देकर पुरस्कृत किया गया एवं विदाई की गई। तेवरी में कोई दूसरा मेला तो लगता नहीं है मैच को ही ग्रामीणों के द्वारा मेला के रूप में देखा जाता हैं।इस अवसर पर मैच देखने आने वाले सभी दर्शकों के लिए विशेष उपहार क्रिकेट के प्रति प्रेम रखने वाले दर्शकों के लिए विशेष उपहार के तौर पर विचर गर्ल्स के कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था,कहां जाता है कि समस्त तेवरी के स्थानीय लोगों एवं आसपास के ग्रामीणों में भारी उत्सुकता है ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बड़े त्यौहार की भांति इस क्रिकेट के जितने उत्साह से संपन्न हुआ था उससे कहीं ज्यादा उत्साह से समाप्त भी हुआ क्रिकेट के समापन के बाद भी क्रिकेट प्रांगण में सारा दिन भीड़ का माहौल दिखा।
मध्यप्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी