पुलिस अधीक्षक ने लगाया जन शिकायत निवारण शिविर : 63 सीएम हेल्पलाइन एवं जन शिकायतों को संतुष्टीप्रद किया निराकरण
कटनी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने गुरुवार को एसपी कार्यालय परिसर में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। जिसमें सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों सहित अन्य जन शिकायतों की सुनवाई कर उनके त्वरित निराकरण करायें गये।
पुलिस अधिकारियों ने सुनी शिकायतें
शिविर में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन, सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केडिया, सीएसपी श्रीमति ख्याति मिश्रा, एस ऑफिस स्लीमनाबाद अखिलेश गौर, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी कुठला थाना प्रभारी एनकेजे, थाना प्रभारी रंगनाथ नगर एवं शहर के समस्त चौकी प्रभारी मौजूद रहे। जिन्होंने 76 शिकायतकर्ताओं की विभिन्न शिकायतें जिनमें घरेलू - जमीन संबंधी विवाद, पैसों के लेन-देन, सायबर क्राइम संबंधी सहित अन्य शिकायतों को सुना गया। साथ ही मौके पर ही 63 शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण भी किया है।
थाना प्रभारी समयावधि में शिकायतों का करायें निराकरण : पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन
द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि थाना स्तर पर प्राप्त शिकायतों एवं सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों त्वरित निराकरण किया जावे एवं जो शिकायतें लंबे समय से लंबित चल रही उनका त्वरित निराकरण करते हुए अवगत करायें, साथ ही गंभीर शिकायतें प्राप्त होने पर अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे।