पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने घोषित किया इनाम फरार हत्या के आरोपी पर घोषित हुआ 10 हजार का नगद इनाम, , बहोरीबंद थाना क्षेत्र का,निवासी है आरोपी
कटनी। कटनी जिले के थाना बहोरीबंद मे दर्ज प्रकरण धारा 302, 34 भादवि में आरोपी रमेश पिता रामलाल पटेल 50 साल निवासी मझौली रोड बचैया थाना बहोरीबंद जिला कटनी घटना कारित करने के पश्चात से फरार हैं। उक्त फरार आरोपी की हरसंभव पत्तासाजी करने के पश्चात भी प्रकरण के आरोपी रमेश पटेल का कोई पता नही चला हैं।
इसी क्रम मे आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-ए मे निहित दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए घोषणा की गई है कि जो कोई व्यक्ति प्रकरण के आरोपी रमेश पिता रामलाल पटेल 50 साल निवासी मझौली रोड बचैया थाना बहोरीबंद जिला कटनी के सम्बन्ध मे ऐसी सार्थक सूचना प्रदान करें, जिससे आरोपी की गिरफ़्तारी की जा सके। उस व्यक्ति को नगद 10000/- (दस हजार रूपये) के ईनाम से पुरस्कृत किया जावेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला-कटनी का होगा।
प्रकरण के आरोपी के सम्बन्ध मे सार्थक सूचना प्रदान करने हेतु सम्पर्क नम्बर-
एसडीओपी स्लीमनाबाद – 9479994253
पुलिस नियंत्रण कक्ष, जिला-कटनी – 7587615946, 07622220412
थाना प्रभारी बहोरीबंद जिला कटनी – 9977667518 को सूचना दी जा सकती है।
मध्य प्रदेश समाचार संपादक श्यामलाल सूर्यवंशी